Hindi Letter “Hostel se Mata Pita ji ko Patra”, “होस्टल से पुत्री का माता-पिता को पत्र लिखना“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
होस्टल से पुत्री का माता-पिता को पत्र लिखना
Hostel se Mata Pita ji ko Patra
89, विनोद नगर, (अशोका होस्टल),
गाज़ियाबाद (उ० प्र०)।
दिनांक…………………..
आदरणीय पिताजी,
सादर प्रणाम,
पूज्य पिताजी, आपका पत्र मिला। यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि आपने वैष्णो देवी के दर्शन किए। मेरी भी बहुत इच्छा थी कि मैं वैष्णो देवी के दर्शन करूँ। अब मैं परीक्षा समाप्त होने के बाद अगले सप्ताह घर आऊँगी। मेरी परीक्षाएँ बहुत अच्छी हो रही हैं। मुझे विश्वास है कि मेरे 90 प्रतिशत अंक अवश्य आएंगे।
होस्टल में जब मैं अकेली होती हूँ तो माँ की बहुत याद आती है। मेरा छोटा भाई राजीव तो मन लगाकर पढ़ता होगा। उसकी भी मुझे बहुत याद आती है। मैं जब अगले सप्ताह घर आऊँगी तो उसके लिए एक अलार्म घड़ी लाऊँगी ताकि वो सुबह जल्दी उठकर पढ़ने बैठ जाए। क्या वो अभी आठ बजे सोकर उठता है? मुझे घर आकर ढेर सारी बातें करनी हैं। शेष बातें घर आकर करूँगी।
आपकी पुत्री,
रचना