Hindi Letter “Hostel me Pitaji se Paise mangwane hetu Patra”, “पिताजी को कुछ पैसे भेजने के लिये पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
आप हॉस्टल में रहते हैं। पिताजी को कुछ पैसे भेजने के लिये पत्र लिखिए।
Hostel me Pitaji se Paise mangwane hetu Patra
आदरणीय पिताजी,
चरण-स्पर्श।
आपका पत्र मिला। आपने बैंक ड्राफ्ट भी भेजा जो मुझे आज ही मिला। उसके लिये मैं आपका कृतज्ञ हूँ। पर पिताजी मुझे कुछ और रुपयों की सख्त जरूरत है।
हॉस्टल एवं विद्यालय शुल्क के अतिरिक्त मुझे कुछ पुस्तकें एवं एक नया ‘स्वेटर’ भी खरीदना है। आजकल यहाँ बहुत सर्दी है और मेरे पास केवल एक आधी बाजू का स्वेटर है। मेरे खयाल से पाँच सौ रुपयों में यह सब काम हो जायेगा। पिताजी आपको यह रुपये भेजने में कोई दिक्कत तो नहीं आयेगी?
माँ का स्वास्थ्य कैसा है ? अब तो उनकी सेहत में कुछ सुधार आया होगा। माँ को मेरा सादर प्रणाम एवं माया को ढेरों प्यार दीजियेगा। मुझे आप सब की बहुत याद आती है।
आपके आशीर्वाद का अभिलाषी,
सूर्य प्रकाश
दिनांक : 23 फरवरी 20….