Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Fees mafi krane hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “फीस माफ कराने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Fees mafi krane hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “फीस माफ कराने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
फीस माफ कराने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
Fees mafi krane hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्या,
आजाद पब्लिक स्कूल,
जीवनी मण्डी, आगरा।
विषय – फीस माफ कराने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदया,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा नौवीं का छात्र हूँ। मेरे पिताजी एक सादा पेंटर हैं। उनकी आय बहुत कम है। इसलिए स्कूल की फीस देने में मैं असमर्थ हूँ। मैं आगे पढ़ना चाहता हूँ। यदि आप मेरी फीस माफ कर देंगे तो मैं आगे अवश्य पढ़ सकता हूँ।
अत: मेरी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मेरी फीस माफ करने की कृपा करें। जिससे मैं नियमित रूप से अपनी पढ़ाई कर सकूँ।
आशा है, आप मेरे प्रार्थना-पत्र पर अवश्य ध्यान देंगे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
महेन्द्र प्रताप
कक्षा-नौवीं।
दिनांक………………..