Hindi Letter “Fee Maaf karane ke liye Principal ko Patra”, “फीस माफ कराने के लिये प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
फीस माफ कराने के लिये प्रधानाचार्य को एक को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।
Fee Maaf karane ke liye Principal ko Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
सनातन धर्म उच्च विद्यालय
राज निवास मार्ग
नई दिल्ली-110054
दिनांक : 23 फरवरी 20…..
मान्य महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा सात का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी हाल ही में सरकारी नौकरी से सेवा निवृत्त हुये हैं। उनका पेंशन ही अब हमारी आय का एकमात्र स्रोत है। हम घर में सात सदस्य हैं। अतएव मैं आपसे करबद्ध प्रार्थना करता हूँ कि आप मुझे शुल्क-मुक्त कर दें। जिससे मैं अपनी शिक्षा आगे जारी रख सकूं.
मैं एक अनुशासन प्रिय, कर्त्तव्यनिष्ठ विद्यार्थी हूँ। गत वर्ष मैं अपनी कक्षा में वार्षिक परिणाम के आधार पर प्रथम घोषित किया गया था। मैं विद्यालय की बैडमिंटन टीम का कप्तान हूँ और गत वर्ष अन्तर-राजकीय मुकाबले में टीम को विजयी बनाने में मेरा काफी योगदान रहा था। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका में भी मैं सदैव सहभागी होता हूँ।
मैंने विद्यालय की गरिमा को बनाये रखने का सदैव प्रयत्न किया है। भविष्य में आप मुझे सदा ऐसे कार्यों में आगे पायेंगे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
प्रमोद भट्ट कक्षा
सातवीं ‘अ‘