Hindi Letter “Deri hetu Patra ka Uttar”, “देरी हेतु पत्र का उत्तर” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
देरी हेतु पत्र का उत्तर
Deri hetu Patra ka Uttar
आदरणीय चाचाजी,
मुझे इस बात का दिल से खेद है कि आपने मुझे जो पत्र पिछले माह लिखा, मगर मैं पहले से व्यस्तता और आवश्यक कार्य की वजह से जवाब न दे सकी। मैं पुनः इस बात के लिए खेद व्यक्त करती हूँ कि आपका पत्र बगैर जवाब के रह गया।
इस बात को मत सोचें कि मैं इसके लिए साधारण (लँगड़ा) काफी माँग रही हूँ। मैं सचमुच ही पूरी गम्भीरता (लम्बे पैरों से) इसके लिए माफी चाहती हूँ। गणतंत्र की भीड़-भाड़ दिल्ली में पिछले दिनों खूब रही, जिसमें मुझे भी कई अनुसंधान स्तर के कार्य घर पर करने पडे़, इसी वजह से आपके खत का जवाब न जा सका।
मेरी अभिलाषा है कि आप क्षमा करने के बजाय नन्हे-मुन्ने बच्चों की रंग-बिरंगी भीड़ में घर में शामिल हों, खेद का मामला आपका मुझ पर बकाया रहा।
आपकी भतीजी,
रेखा