Hindi Letter “Cricket Bat aur Ball mangwane hetu Khel Adyapak ko Prarthna Patra”, “क्रिकेट बैट और बॉल मँगवाने हेतु खेल अध्यापक को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
क्रिकेट का नया बैट और बॉल मँगवाने हेतु खेल अध्यापक को प्रार्थना-पत्र
Cricket Bat aur Ball mangwane hetu Khel Adyapak ko Prarthna Patra
सेवा में,
खेल अध्यापक,
रुक्मिणी देवी उच्च विद्यालय,
रोहिणी, दिल्ली।
विषय – क्रिकेट का नया बैट और बॉल मँगवाने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि कल मैच खेलते समय हमारा बैट टूट गया और बॉल की भी सीवन उधड़ गई है। अब बॉल खेलने लायक नहीं रही है।
इसलिए आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप शीघ्रातिशीघ्र नया बैट एवं बॉल मँगवाने की व्यवस्था करें जिससे हमारा खेल नियमित रूप से चलता रहे।
आपको ज्ञात होगा कि दो दिन बाद सलवान पब्लिक स्कूल की टीम के साथ हमारा मैच भी है। अत: जितनी जल्दी हमें बैट और बॉल मिल जाएँगे, हम उतनी ही जल्दी अभ्यास शुरू कर देंगे। क्योंकि यदि हम अभ्यास नहीं कर पाएँगे, तो सलवान स्कूल की टीम से जीतना मुश्किल हो सकता है।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
शंभूनाथ शर्मा
कक्षा-8
दिनांक…………………………….