Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Cheque ke bare me Bank Manager ko Patra”, “बैंक मैनेजर को पत्र लिखकर पूछे कि आपके पिछले चैक का भुगतान क्यों नहीं किया” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Cheque ke bare me Bank Manager ko Patra”, “बैंक मैनेजर को पत्र लिखकर पूछे कि आपके पिछले चैक का भुगतान क्यों नहीं किया” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने बैंक मैनेजर को पत्र लिखकर पूछे कि आपके पिछले चैक का भुगतान क्यों नहीं किया गया।
Cheque ke bare me Bank Manager ko Patra
सेवा में,
प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
ईस्ट पटेल नगर
नई दिल्ली –110008
माननीय महोदय,
आपके बैंक में मेरा बचत खाता (S.B.No.3219) है। मैंने मेसर्स गुडविल पब्लिशिंग हाऊस, नई दिल्ली के नाम पर 500 रु. का चैक जारी किया था।
मेरे खाते में पर्याप्त रकम होते हुये भी चैक का भुगतान नहीं हुआ। यह बताने की आवश्यकता नहीं कि इसकी वजह से मुझे कितनी परेशानी हुयी।
मेरा आपसे अनुरोध है कि जाँच करें कि चैक का भुगतान क्यों नहीं हुआ। कृपया मुझे भी इसकी जानकारी दें। मुझे आपके पत्र की प्रतीक्षा रहेगी।
सधन्यवाद।
भवदीय
दिनेश मेहता
दिनांक : 23 फरवरी, 20…..