Hindi Letter “Bus Paas Pehchaan Patra banbane ke liye Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “बस पास पहचान-पत्र बनवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
डी.टी.सी. बस के मासिक पास ( पारपत्र ) हेतु स्कूल का पहचान-पत्र बनवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
Bus Paas Pehchaan Patra banbane ke liye Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
सर्वोदय विद्यालय,
उत्तम नगर, दिल्ली।
विषय – डी.टी.सी. बस के पास हेतु पहचान-पत्र बनवाने के लिए
प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा नौवीं का छात्र हूँ। मैं प्रतिदिन बस से स्कूल आता हूँ। उसमें किराया अधिक लगता है। इसलिए मैं डी.टी.सी बस का मासिक पास बनवाना चाहता हूँ। इसके लिए मुझे स्कूल के पहचान-पत्र की आवश्यकता होगी।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप मेरा पहचान-पत्र बनाने की कार करें ताकि रियायती दर पर मेरा मासिक पास (एम.एस.टी.) बन जाए और रोज़-रोज़ मुझे किराया खर्च न करना पड़े। क्योंकि मेरी आर्थिक स्थिति उतनी सुदृढ़ नहीं है कि मैं प्रतिदिन किराए में 20 रुपए खर्च कर सकूँ।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रमाकांत वर्मा
कक्षा-नौवीं।
दिनांक…………………………..