Hindi Letter “Bus me chute saman ke bare me parivahan nigam ke adhikari ko patra ”, “बस में छुते सामान के बारे में परिवहन निगम के अधिकारी को पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
दिल्ली परिवहन निगम के प्रवन्य अधिकारी को बस में छूटे सामान के बारे में पत्र लिखिए। सेवा में, * प्रबन्ध अधिकारी, दिल्ली परिवहन निगम,
सिंधिया हाउस,
नई दिल्ली।
महोदय,
निवेदन है कि मैंने कल दिनांक 28 जनवरी 1998 को सवेरे 9.35 पर तिलक नगर से 810 नं. की बस केन्द्रीय टर्मिनल के लिए पकड़ी थी। बस में काफी भीड़ थी। अतः मुझे खड़े ही जाना पड़ा। मेरे पास एक ब्रीफकेस था, जिस पर मेरा पता लिखा हुआ है। केन्द्रीय टर्मिनल आने पर मैं जल्दी में उसे छोड़कर ही नीचे उतर गया। अपने दफ्तर में पहुँचकर मुझे अपने ब्रीफकेस का ध्यान आया और मैंने केन्द्रीय टर्मिनल फोन करके पता किया, लेकिन मुझे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। आशा है कि मेरा ब्रीफकेस आपके वहीं अवश्य जमा करा दिया गया होगा। उसका रंग काला है। उस पर मेरा पता लिखी है। उसमें मेरे दफ्तर के जरूरी कागजात तथा लगभग पचास रुपये हैं। कृपया उसके बारे में मुझे सूचित करें।
धन्यवाद।
भवदीय,
क. खे ग.
मार्डन स्टोर,
बाबा खड़कसिंह मार्ग, – नई दिल्ली।
दिनांक : 17-6-1999