Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Bukhar me Avkaash hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “बुखार में अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Bukhar me Avkaash hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “बुखार में अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
बुखार में अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
Bukhar me Avkaash hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
डी.एम.के. उच्च विद्यालय,
नजफगढ़, दिल्ली।
विषय – बुखार में अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा आठवीं की छात्रा हूँ। बुखार आने के कारण मैं तीन-चार दिन विद्यालय नहीं आ पाऊँगी। डॉक्टर ने कहा है कि मुझे वॉयरल फीवर हो गया है, इसलिए कम से कम तीन-चार दिन घर पर ही आराम करना चाहिए। क्योंकि यदि मैं स्कूल गई, तो दूसरे विद्यार्थियों को भी वॉयरल बुखार हो सकता है। .
आपसे पुनः प्रार्थना करती हूँ कि आप मुझे चार दिन (11-3-08 से 14-3-08) तक का अवकाश देने की कृपा करें।
सधन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
शिखा शर्मा
कक्षा-आठवीं।
दिनांक ………