Hindi Letter “Bimar hone ke Karan Pariksha me na beth pane par mitra ko Patra ”, “बीमार होने के कारण परीक्षा में न बैठ पाने वाले मित्र को पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
बीमार होने के कारण परीक्षा में न बैठ पाने वाले मित्र को पत्र
Bimar hone ke Karan Pariksha me na beth pane par mitra ko Patra
15/75, राधा अपार्टमैंट,
सांताक्रूज़, मुबंई।
दिनांक………….
प्रिय मित्र राकेश,
सप्रेम नमस्कार।
मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि बुखार होने के कारण तुम बोर्ड की परीक्षा में नहीं बैठ सके। इससे तुम्हारा एक वर्ष बर्बाद हो गया। परंतु तुम दुखी मत होना और इसे ईश्वर की इच्छा समझकर स्वीकार कर लेना। अब तुम पूरी तरह स्वस्थ होकर आगामी परीक्षा की तैयारी में जुट जाना।
मित्र! तुम किसी प्रकार की चिंता मत करना। मैं अपनी परीक्षा के प्रश्न-पत्र और अन्य आवश्यक सामग्री तुम्हें भिजवा दूंगा।
आशा करता हूँ, तुम इस बार 25 प्रतिशत अधिक अंक लाओगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि तुम शीघ्र स्वस्थ हो जाओ।
तुम्हारा मित्र,
प्रभाकर मिश्र