Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Behan ke Vivah hetu Chutti ke liye Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “बहन के विवाह हेतु 5 दिन की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Behan ke Vivah hetu Chutti ke liye Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “बहन के विवाह हेतु 5 दिन की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
बहन के विवाह हेतु 5 दिन की छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
Behan ke Vivah hetu Chutti ke liye Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
आदर्श पब्लिक स्कूल,
शकरपुर, दिल्ली।
विषय – बहन के विवाह हेतु 5 दिन की छटटी के लिए प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि 11 नवंबर को मेरी बड़ी बहन का विवाह है। इस हेतु मुझे 5 दिन की छुट्टी चाहिए। मैं 8-11-08 से 12-11-08 | तक अवकाश चाहता हूँ, ताकि अपनी बहन के विवाह के कामका में मैं भी कुछ हाथ बँटा सकूँ और विवाह के उत्सव का आनंद उठा सकू।
से प्रार्थना है कि आप मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा और मेरी बहन के विवाह में आप भी अवश्य आइएगा। मझे बड़ी प्रसन्नता होगी।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
उमेश चंद्र कक्षा-दसवीं ‘क‘।
दिनांक ………..
thanks ☺️☺️☺️☺️
Long letter likheye badi behan ka vivah me jana hetu patar abhi ke abhi
Thanku☺🤗