Hindi Letter “Badhte hue Apradho ki aur dhyan dilate hue Sampadak ko patra”, “बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान दिलाते हुए संपादक को पत्र” for Class 9, 10 and 12 Students.
क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों की ओर ध्यान दिलाते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
सेवा में,
संपादक,
नवभारत टाइम्स
बहादुरशाह जफर मार्ग,
नई दिल्ली।
मान्यवर,
में आपके समाचार पत्र के माध्यम से पुलिस के उच्चाधिकारियों का ध्यान लाजपत नगर में बढ़ रहे. अपराधों की ओर दिलाना चाहता हूँ।
इस क्षेत्र में हत्या, लुटपाट, अपहरण और चोरी की घटनाओं में तेजी से वृधि हो रही है। गत माह दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक दंपत्ति की हत्या करके उनके घर को लूट लिया। राह चलती महिलाओं से गले की चेन खींचने संबंधी कई घटनाएँ हुई हैं। कार से उतारकर युवा व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। इन घटनाओं को रोकने में पुलिस असफल रही है। इससे इस क्षेत्र के निवासियों में भय और आतंक समा गया है। मेरा पुलिस उच्चाधिकारियों से अनुरोध है कि वे इन घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में पुलिस की समुचित व्यवस्था करें।
भवदीय,
मनोज तिवारी
617- प्रताप नगर,
नई दिल्ली।
दिनांक- 22 नवंबर, 20….