Hindi Letter “Apne School ki Visheshtaye batate hue saheli ko Patra”, “अपने स्कूल की विशेषताएँ बताते हुए अपनी सहेली को पत्र “Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने स्कूल की विशेषताएँ बताते हुए अपनी सहेली (सखी) को पत्र
Apne School ki Visheshtaye batate hue saheli ko Patra
सी-18, प्रताप छात्रावास,
जयपुर।
दिनांक…………………..
प्रिय सखी मारिया,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हारा प्रेम भरा पत्र मिला। तुमने मेरे स्कूल के बारे में जानना इच्छा व्यक्त की है। मैं अपने इस पत्र में अपने स्कूल की विशेषताएँ लिख रही हूँ।
मेरा विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर संपूर्ण देश में सुविख्यात है। यह विद्यालय बहुत पुराना है। इसकी अनेक शाखाएँ पूरे देश में फैली हुई हैं। हमारा स्कूल अपने उच्च शैक्षणिक स्तर एवं अनुशासन के लिए प्रसिद्ध है। इसका भवन अत्यंत भव्य है। हमारे स्कूल में छात्रावास की भी सुविधा है। हमारे स्कूल में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। यहाँ पर खेलकूद की पर्याप्त व्यवस्था है। यहाँ सभी प्रकार के खेल होते हैं।
मेरे स्कूल के सभी अध्यापक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। स्कूल के चारों तरफ हरियाली है। यहाँ का प्राकृतिक वातावरण सभी का मन मोह लेता है। तुम मेरा स्कूल अवश्य देखने आना। तुम्हें यहाँ आकर बहुत प्रसन्नता होगी।
शेष कुशल।
तुम्हारी सहेली,
दुर्गेश नंदिनी
Hello I like that you all have beautiful writing by your eassay
Hello I like that you all have beautiful writing
Nice
Thanks to help