Hindi Letter “Apne Kshetra ke MP ko Sadak ki marammat ke sambandh me anurodh patra”, “अपने क्षेत्र के संसद-सदस्य को सड़क की मरम्मत के संबंध में अनुरोध पत्र”
अपने क्षेत्र के संसद–सदस्य को सड़क की मरम्मत के संबंध में अनुरोध पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक……
सेवा में,
भीष्मनारायण सिंह,
संसद सदस्य ,
लोकसभा
नई दिल्ली
विषय : सड़क की मरम्मत के संबंध में,
महोदय !
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान आपके निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले गाँव सिसाना की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस गाँव की सड़क पिछले तीन साल से जर्जर हालत में है। सड़क के बीचों बीच भयानक गढ्ढे पड़े हैं। य प्रतिदिन दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं। कुछ जगह तो पाँच-पाँच, छह-छह मीटर सड़क टूटी हुई है। क्षेत्र के विधायक को कई बार लिख कर दिया है पर उन्हें अपनी पार्टी की राजनीति से फुरसत नहीं है। आप से निवेदन है कि आप इस सड़क का निर्माण सांसद निधि से करवाएँ। इस आशय का पत्र जल्द लोकनिर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी को लिखें।
भवदीय
कान्तिभूषण वाजपेयी
अध्यक्ष ग्रामीण सुधार समिति
मेरठ (उत्तर प्रदेश)