Hindi Letter “Admission me aane wali samasyao ke liye Education Director ko Patra”,”प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाने में आने वाली समस्याओं के लिए शिक्षा-निदेशक को पत्र”.
प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाने में अभिभावकों को विशेष समस्या का सामना करना पड़ता है। राज्य के शिक्षा-निदेशक को पत्र लिखकर इस समस्या के निदान के लिए निवेदन कीजिए।
स्ेावा में,
शिक्षा निदेशक,
शिक्षा निदेशालय,
पुराना सचिवालय,
दिल्ली।
विषय: प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश।
महोदय,
निवेदन है कि नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है, पर प्राथमिक कक्षाओं में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने में अभिभावकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट स्कूल वाले मनमाना अनुचित व्यवहार कर रहे हैं। सामान्य आय वर्ग के बच्चों को वे दाखिल नहीं कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में भी स्थिति अच्छी नहीं है। निर्धन वर्ग अपने बच्चों को प्राथमिक शिक्षा तक दिलाने में असमर्थ हो रहा है। उसे बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए जगह-जगह धक्के खाने पड़ रहे हैं। आपके क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं हैं। इससे शिक्षा निदेशालय के दावों की कलई खुलती नजर आ रही है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि एक बार अपने उपशिक्षा निदेशकों को इस समस्या के हल के लिए आवश्यक निर्देश दें तथा उनके अनुपालन का सुनिश्चित करने की उपयुक्त व्यवस्था करें।
धन्यवाद सहित
दिनंाक:………..
भवदीय
अशोक अग्रवाल ; संयोकजक
अभिभावक संघ, दिल्ली