Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Winning a Lottery Prize” , ”लाटरी का ईनाम जीतना” Complete Essay for Class 10, Class 12 and Graduation Classes.
लाटरी का ईनाम जीतना
Winning a Lottery Prize
लाटरी का ईनाम जीतना हर किसी का सपना होता है। हर कोई किसी तरह अमीर होना चाहता है। इसी वजह से लोग लाटरी की टिकट खरीदते हैं। वे अलग-अलग क्रमों की टिकटें खरीदते हैं। ऐसा करते समय वे अपने लक्की नंबर दिमाग में रखते हैं। कई लोग तो ज्योतिषियों से भी पूछते हैं। टिकट खरीदने के बाद वे सपने बुनने लगते हैं। वे ईश्वर में अपना विश्वास रखते हैं। उनके कहने के अनुसार यदि वे जीत गए तो सबसे पहले ईश्वर का धन्यवाद करने मन्दिर जाएंगे। कुछ अपनी किस्मत पर विश्वास करते हैं। किस्मत को अपने हक में करने के लिए वे कई प्रकार की कस्में खाते हैं। वे अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों को बड़ी पार्टी करने का वायदा करते हैं। वे नया बंगला बनाने का सपना देखते हैं। कुछ यह भी ऐलान करते हैं कि इसका कुछ भाग गरीबों की सहायता करने में लगाएंगे। कुछ लोग ऐसा भी कहते हैं कि वे सारा पैसा बैंक में जमा करवा कर अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए इसका ब्याज़ इस्तेमाल करेंगे। लेकिन बहुत ही अच्छी किस्मत वाले गिने चुने लोगों का ही यह सपना पूरा होता है।