Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Sophia Loren” , ”सोफिया लारेन” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
सोफिया लारेन
Sophia Loren
इटली : हॉलीवुड सुपरस्टार
जन्म : 1934
हॉलीवुड की पूर्व सुपरस्टार नायिका सोफिया लारेन की जीवन यात्रा बहुत ही साधारण रूप में प्रारंभ हुई, लेकिन अवसरों का लाभ उठाकर और अपनी अभिनय-क्षमता का सिक्का जमाकर वह दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बन गई।
सोफिया लारेन का जन्म रोमिल्डा नामक एक अविवाहिता इटैलियन के यहां हुआ था। सोफिया का बचपन का नाम लैला था। बाद में उसने अपने सोफिया-सिकोलिन, सोफिया लाजारो एवं सोफिया लारेन नाम रखे। शैशव अवस्था में वह खूबसूरत कतई नहीं मानी जाती थी। उसका बचपन भी काफी गरीबी एवं कष्टों में बीता था।
अभिनय का प्रशिक्षण लेने के बाद सोफिया अपनी मां के साथ फिल्मों में अतिरिक्त भूमिका करने लगी। जल्दी ही वह नायिका बन गई। आखिर एक वह दिन भी आया जब वह दुनिया की काफी सुंदर, आकर्षक, धनवान एवं प्रसिद्ध तारिका मानी जाने लगी। एक सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान उसकी भेट कार्लो पोती से हुई। इन दोनों ने विवाह कर लिया। कार्लो सोफिया से बीस वर्ष बड़ा एवं विवाहित पिता था। सोफिया ने कार्लो की कुछ फिल्मों में भी काम किया।
सन् 1961 में ‘ट्र वीमेन’ के लिए ‘ऑस्कर एवार्ड’ पाने वाली इस प्रथम विदेशी नायिका का केरी ग्रांट से प्रेम संबंध एवं मर्लिन मुनरो से मित्रता काफी मशहूर रही है। सोफिया लारेन अब पचपन से भी ज्यादा वर्ष की है। पर आज भी उसकी गिनती लिज टेलर , मर्लिन मुनरो, रीटा हैवर्थ जैसी नायिकाओं में होती है।
सोफिया लारेन की प्रमुख फिल्में हैं : ‘ट्र वीमेन’ (1961), ‘एडा’, ‘वूमैन ऑफ द रिवर, ‘गोल्ड ऑफ नेपल्स’, ‘प्राइड एंड पेशन’, ‘बॉय ऑन द डॉल्फिन यस्टर्डे’, ‘टुडे एंड टुमौरी (1963), तथा ‘अरबास्क (1966)’।