Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Samantha Fox” , ”सामंथा फॉक्स” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
सामंथा फॉक्स
Samantha Fox
ब्रिटेन : पॉप सिंगर
सैम के नाम से मशहूर सामंथा फॉक्स का चर्चित गीत ‘ट्च मी’ विश्वभर के युवाओं को रोमांचित कर देता है।
25 वर्षीया सामंथा फॉक्स एक ब्रिटिश गायिका के रूप में स्थापित होने से पूर्व मॉडल थी। उन्होंने 16 वर्ष की उम्र से ही मॉडलिंग शरू कर दी थी। इससे पहले वह एक दुकान में काम करती थीं।
सन् 1982 में उनके पॉप गीतों का पहला एलबम नहीं चल पाया। लेकिन आगे चलकर ‘ट्च मी’ की अपार सफलता ने उसे यूरोप की अग्रणी गायिका बना दिया। उसके ‘आइ वाना हैव सम फन’, ‘होल्ड ऑन टाइट’, ‘डो या’ रेकॉर्ड काफी प्रसिद्ध हुए हैं। उनके अधिक चर्चित गीतों में ‘आइ वांट योर बॉडी’, ‘आइ वांट ट टेक’, ‘नॉटी गर्ल्स नीड लव’, ‘आइ ओनली वाना बी विद यू’ तथा ‘नथिंग इज़’गोइंग टू स्टॉप मी नाउ’ हैं।
काफी पहले सामथा ने पॉप मंडली ‘हाऊसिंग ग्रुप’ की स्थापना की थी। बाद में उन्होंने इसे ‘द लंदन सिटी डांसर्स’ को जोड़ा, जिसने विश्व के कई देशों में अपने गीतों एवं नृत्यों से तहलका मचा दिया। सन् 1990 के अंत में ‘सैम’ कार्यक्रम देने भारत भी आई।
सामंथा फॉक्स आज लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी है। उनके पिनअप, ब्लोअप, कॉर्ड तथा विभिन्न मॉडल सभी वर्गों को लुभाते हैं। आज उसकी गणना मेडोना, टीना टर्नर आदि के साथ की जाती है। हालांकि सैम के आलोचक उसपर अभद्र गायन व देह की नुमाइश का आरोप लगाते हैं, फिर भी सामंथा और उनके प्रशंसक इससे विचलित नहीं होते। आजकल सामंथा फॉक्स अपने रूमानी जीवन पर आत्मकथा लिख रही है। भविष्य में वह ‘ट्च मी’ की उपलब्धियों को दोहराना चाहती है।