Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Salman Rushdie” , ”सलमान रूश्दी” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
सलमान रूश्दी
Salman Rushdie
ब्रिटेन : विवादास्पद साहित्यकार
जन्म : 1948
विश्व के अत्यंत विवादास्पद लेखकों में सलमान रूश्दी का नाम उल्लेखनीय है। वैसे, उनकी हर रचना किसी न किसी कारण से चर्चा में रही है, लेकिन ‘सेटेनिक वर्सेज’ से विश्व राजनीति में जो हड़कंप मचा, वह अद्वितीय था। तब वह टामस मूर, मार्टिन लूथर, जॉन बनियन. आदि नामों की श्रृंखला की अगली कड़ी बन गए।
सलमान रूश्टी का जन्म बंबई में एक कश्मीरी मस्लिम परिवार में हुआ था। वह प्रारंभ से ही पाश्चात्य विचारों के समर्थक रहे हैं। इसीलिए वह भारत छोड़कर ब्रिटेन जा बसे। उनका पहला विवाह लेखिका मरियन विगिन्स से हुआ। रूश्दी की चर्चित कतियां हैं : ‘रोम’, ‘मिडनाइट चिल्ड्रेस’, ‘सेटेनिक वर्सेज’ तथा ‘हारून एण्ड द सी ऑफ स्टोरीज’। रूश्दी कभी भी श्रेष्ठ साहित्यकार नहीं माने गए। अपनी लेखनी से सदैव कोई न कोई विवाद खड़ा करना उनका शगल है। ‘मिडनाइट चिल्ड्रेस’ में उन्होंने भारत तथा ‘सेटेनिक वर्सेज’ में इस्लाम के विरुद्ध टिप्पणियां की। इसके बावजूद उन्हें दो बार ब्रिटेन का ‘बुकर्स पुरस्कार’ प्राप्त हुआ है।
सन् 1989 में ‘सेटनिक वर्सेज’ को लेकर सारे विश्व में उत्तेजना फैल गई। इस पुस्तक में रूश्दी ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद और उनके जीवन के बारे में जो कुछ लिखा, उसे लेकर इस्लाम के अनुयायियों ने काफी बावेला मचाया। इरान के धर्मगुरु अयातुल्लाह खुमैनी ने रूश्दी की हत्या करने वाले को 26 लाख डॉलर की राशि देने का फरमान जारी कर दिया। इरान के इस कदम को पश्चिमी देशों ने सभ्यता के प्रतिकूल की संज्ञा दी। ब्रिटेन ने तो इरान से अपने राजनयिक संबंध भी तोड डाले। यूरोप एवं अमरीका में ‘सेटेनिक वर्सेज’ के प्रकाशको, वितरकों तथा दुकानों के आगे लाखों मुस्लिमों ने विरोध प्रदर्शन किए। कई जगह आगजनी एवं बम विस्फोट की घटनाएं हुई। भारत में भी ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान 18 लोग मारे गए। जिन देशों ने अपने यहां इस पुस्तक को प्रतिबंधित किया, उनमें भारत भी शामिल था। 20वीं सदी में किसी भी पुस्तक को लेकर राजनैतिक एवं धार्मिक क्षेत्र में इतना हंगामा कभी नहीं हुआ। एक वर्ष बाद रूश्दी ने ‘न्यूजवीक’ में सात हजार शब्दों का लेख लिखकर सफाई देने की कोशिश की। अब वह माफी मांगने को तैयार हैं। उनका कहना है कि, “मैं इस कहानी का अंत चाहता हूं।” वह ब्रिटेन के किसी अज्ञात स्थान पर स्काटलैंड यार्ड की कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहे हैं। ब्रिटिश सरकार उनकी सुरक्षा पर प्रतिदिन 4000 पौंड खर्च कर रही है।