Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Richard Hadlee” , ”रिचर्ड हैडली” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
रिचर्ड हैडली
Richard Hadlee
न्यूजीलैंड: सफलतम गेंदबाज
जन्म : 1951
चर्ड जॉन हैडली का जन्म 3 जुलाई, 1951 को क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) में हुआ था। उनका परिवार न्यजीलैंड के क्रिकेट में काफी प्रसिद्ध रहा है। वह स्वयूँ अपने परिवार ही नहीं बल्कि न्यजीलैंड के क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े चरित्र हैं। रिचर्ड इंग्लैंड में भी काउंटी मैच खेलते हैं। उन्हें एक लेखक के रूप में भी प्रसिद्धि मिली है। करेन एन उनकी पत्नी है।
आस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के बाद न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली ही सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। सबसे कम टैस्ट मैचों (61) में 300 विकेट लेने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं, जबकि विकेट संख्या की दृष्टि से वह पहले स्थान पर हैं। वर्तमान समय में उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता है। हैडली की गणना फ्रेड टूमैन, लांस गिब्स, डेनिस लिली, इयान बॉथम, बॉब बिलिस, कपिल देव और इमरान खान की श्रेणी में होती है। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
हैडली सन् 1972-73 में टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश किया था। तब से आज तक वह न्यूजीलैंड की टीम की प्रमुख आवश्यकता बने हुए हैं। सन् 1977-78 में ‘किवी’ पहली बार इंगलिश टीम को हराने में सफल हुए। सन् 1984 में इंग्लैंड के विरुद्ध उन्होंने टैस्ट श्रृंखला पहली बार जीती। इन दोनों अवसरों पर न्यूजीलैंड हैडली के कारण ही सफलता पा सका। सन् 1985-86 की श्रृंखला में वह आस्ट्रेलिया के विरुद्ध मात्र तीन टेस्टों में 33 विकेट लेने में कामयाब हुए। इतना नहीं इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज की शक्तिशाली टीमों की न्यूजीलैंड के हाथों कई अनसोची पराजय रिचर्ड हैडली के कारण ही संभव हो सकी थीं। अपने टेस्ट क्रिकेट जीवन हमें हैडली ढाई हजार से अधिक रन एवं 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं।