Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Rail Ki Yatra” , ”रेल की यात्रा” Complete Essay for Class 10, Class 12 and Graduation Classes.
रेल की यात्रा
यातायात के कई साधन हैं। हम कार, बस या रेल द्वारा सफर कर सकते हैं। रेल से यात्रा सबसे सुरक्षित मानी जाती है। यह हमें एक रोमांचक अनुभव प्रदान करती है। ट्रेन में हम देश के अलग-अलग हिस्सों से आए व्यक्तियों से मिलते हैं। हम उनसे इतने घुल-मिल जाते हैं कि उनसे अलग होने के समय हम दुःख महसूस करते हैं। रेलगाड़ी का सफर बहुत मजेदार होता है।
पिछले हफ्ते मुझे रेल से दिल्ली जाने का अवसर मिला। मेरे अंकल वहां रहते हैं। मुझे वहां अपने रिश्ते में लगते एक भाई की शादी पर आमंत्रित किया गया था। मैंने खुशी-खुशी उसकी शादी पर जाना स्वीकार कर लिया। मैंने सुपरफास्ट में सीट बुक करवाई। मैं सही समय पर स्टेशन पहुंच गया। रेल अभी आई नहीं थी। प्लेटफार्म पर भारी भीड़ थी क्योंकि मेरी सीट तो पहले से ही बुक थी इसलिए मुझे सफर में कोई तंगी नहीं हुई।
कुछ देर में रेल चल पड़ी। शुरू में यह धीरे तथा बाद में तेजी से चल पड़ी। यात्रियों ने अपनी सीट ली, सामान संभाला तथा धीरे-धीरे सब कुछ शांत हो गया। मेरे डिब्बे में अलगअलग राज्यों से आए लोग बैठे हुए थे। जल्द ही वे एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। अपनेअपने राज्यों की बातें करने लगे। जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने लगे। फिर मिल कर पत्ते खेलने लगे। एक दूसरे का खाना बांटने लगे।
मैं खिड़की के समीप बैठा था। मैं वहां से हरे भरे खेत तथा किसानों को काम करते देख रहा था। पेड़ तथा बिजली के खंभे पीछे की ओर जाते दिखाई दे रहे थे। इसी दौरान कुछ भिखारी रेल के अंदर आ गए। वे अंधे थे। सभी ने उनको एक-दो रुपये दिये। रेल की कंटीन में काम करने वाले चाय, कॉफी तथा पेय पदार्थ लेकर आने लगे। समय इतनी तेजी से बीता कि हमें पता ही न चला कब हम दिल्ली पहुंच गए। मेरे अंकल स्टेशन पर मुझे लेने आए हुए।
थे। मैं कार में उनके साथ चला गया। इस प्रकार रेल से यात्रा मेरे लिए एक बहुत अच्छा अनुभव था।