Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Lucy” , ”लूसी” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
लूसी
Lucy
अमरीका: हियर इज लूसी
जन्म : 1911 मृत्यु : 1989
टी.वी. कलाकार लूसी जैसी विश्वव्यापी ख्याति बहुत ही कम पात्रों को प्राप्त होती है।। वह लंबे समय तक टी.वी. दर्शकों को अपने कार्यक्रमों के जरिए हंसाती-गुदगुदाती रही।
6 अगस्त, 1911 को न्यूयार्क (अमरीका) में जन्मी लूसिल बॉल यानी लूसी ने अपना कैरियर मॉडल बनकर शुरू किया। यह सन् 1933 के आस-पास की बात है। सन् 1940 में उसने डेसी अरनाज नामक अपने सहयोगी क्यूबाई कलाकार से विवाह किया। डेसी ने ‘डेसिल प्रोडक्शन’ के माध्यम से लूसी को नामी कलाकार बनने में मदद दी। इस कंपनी ने करोड़ों डॉलर की आमदनी की। सन् 1960 में लूसी-डेसी का तलाक हुआ। अगले वर्ष वह गेरी मार्टन से विवाह कर बैठी। अपने जीवन में वह बहुत लोकप्रिय रहीं। उसके बेवरली हिल्स स्थित निवास पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रशंसक आते रहे। 27 अप्रैल, 1989 को उसका लॉस एंजिलिस में देहांत हो गया।
लूसी ने तीन दशकों में पचास से अधिक फिल्मों में काम किया। उन फिल्मों में प्रमुख हैं- ‘थ्री स्टूजेज’, ‘रूम सर्विस’, ‘डुबैरी वाज ए लेडी’, ‘स्टेज डोर’, ‘द बिग स्ट्रीट’, ‘टू मैनी गर्ल्स’ तथा ‘रोमन स्कैंडल्स’ (पहली फिल्म – 1934)। लूसी ने सन् 1952 से सन् 1968 के बीच चार ‘ऐमी एवॉर्ड’ जीते।
अमरीकी दूरदर्शन की इस महिला चार्ली चैप्लिन ने 15 अक्टूबर, 1951 को अमरीकी टी.वी. पर धारावाहिक ‘आई लव लूसी’ द्वारा करोड़ों लोगों का मनोरंजन करना प्रारंभ किया। यह धारावाहिक अब भी दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम माना जाता है। वह ‘हियर इज लूसी’ में भी आई। कुछ समय पूर्व भारतीय दूरदर्शन ने भी लूसी को ‘द लूसी शो’ कार्यक्रम में हफ्तों दिखाया।
लूसी की अपार सफलताओं को व्यावसायिक जगत में भी स्थान मिला। उसके नाम पर गड़िया, कॉमिक्स, गीत, वस्त्र आदि बाजार में आ गए। लूसी ने सन् 1974 से काम करना बंद कर दिया, लेकिन तब तक वह काफी ख्याति और धन कमा चुकी थी।