Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Hamare Padosi” , ”हमारे पड़ोसी” Complete Essay for Class 10, Class 12 and Graduation Classes.
Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Hamare Padosi” , ”हमारे पड़ोसी” Complete Essay for Class 10, Class 12 and Graduation Classes.
हमारे पड़ोसी
Hamare Padosi
अच्छे पड़ोसी होना अच्छी किस्मत की बात है। वे हमारे रिश्तेदारों से अधिक महत्त्व रखते हैं। वे हमारे लिए एक वरदान के समान होते हैं। श्री जतिन्द्र मेहता हमारे साथ वाले घर में रहते हैं। वे एक बैंक अफसर हैं। वे एक बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। वे सदा दूसरों की सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं। वे एक सामाजिक व्यक्ति हैं तथा सब के साथ अच्छे संबंध बना कर रखते हैं। उनकी पत्नी का नाम श्रीमती आशु मेहता है। वह एक शांत स्वभाव वाली स्त्री हैं। वे हर रोज़ मन्दिर जाती हैं। वे एक स्कूल में अध्यापिका हैं। वे हमारे मोहल्ले की सभी औरतों के साथ प्यार से रहती हैं। उनका एक छोटा बेटा है जो स्कूल जाता है। सारा परिवार एक साफ-सुथरा तथा अच्छा परिवार है।