Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Benjamin Franklin” , ”बेंजामिन फ्रैंकलिन ” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
बेंजामिन फ्रैंकलिन
Benjamin Franklin
अमरीका : पत्रकार, दार्शनिक एवं राजनीतिज्ञ
जन्म : 1706 भृत्यु : 1790
बेंजामिन फ्रैंकलिन को विज्ञान जगत में आइंस्टीन और एडीसन् के समकक्ष माना जाता है। उन्होंने अनेक प्रयोग किए, जिनसे विज्ञान को मनुष्य के उपयोग में लाया जा सका।
बेंजामिन फ्रैंकलिन का जन्म 17 जनवरी, 1706 को बोस्टन (संयुक्त राज्य अमरीका) के एक व्यापारी परिवार में हुआ था। उनके सत्रह भाई-बहन थे। फ्रैंकलिन की पहचान एक लेखक, पत्रकार, दार्शनिक तथा राजनीतिज्ञ के रूप में की जाती है। उन्होंने फ्रांस और इंग्लैंड की राजनयिक यात्राएं की थी। 4 जुलाई, 1766 को जो अमरीकी स्वतंत्रता का घोषणा पत्र टॉमस जेफर्सन ने जारी किया था, उसमें फ्रैंकलिन का भी योगदान था। उन्होंने अमरीकी संविधान एवं प्रसिद्ध अमरीकी लेखकों की जीवनियां भी तैयार की। रॉयल सोसायटी के ‘फेलो’ रहे बेंजामिन फ्रैंकलिन का निधन 17 अप्रैल, 1790 में हुआ।
फ्रैंकलिन का नाम कई आविष्कारों एवं अनुसंधानों से जुड़ा है। सन् 1752 में उन्होंने बादलों से उत्पन्न होने वाली विद्युत शक्ति का पता लगाया, जिससे विद्युत उत्पादन करने में सहायता मिली। फ्रैंकलिन ने ही ‘तड़ित चालक’ का निर्माण किया था। इसकी सहायता से विद्युत आवेश भूमि में चला जाता है और इमारतों को नुकसान नहीं पहुंचता है।
फ्रैंकलिन को ‘स्टोव हीटर’ के निर्माण का भी श्रेय दिया जाता है। इससे कमरों को गर्म रखने में मदद मिलती है। ‘बाइफोकल लेंस’ के आविष्कार में उनकी भूमिका रही। इस प्रकार अपनी अनेक उपलब्धियों के कारण उन्हें विज्ञान जगत में सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ।