Hindi Essay-Paragraph on “Naitik Shiksha ki Aavashyakata”, “नैतिक शिक्षा की आवश्यकता” 200 words Complete Essay for Students.
नैतिक शिक्षा की आवश्यकता
Naitik Shiksha ki Aavashyakata
नैतिक शिक्षा का अर्थ है-ऐसी शिक्षा जो मनुष्य को उचित-अनुचित का विवेक प्रदान कर नीति सम्मत आचरण करने। की प्रेरणा दे। इस शिक्षा का उद्देश्य मानव को सद्व्यवहार, सदाचार का आधार प्रदान कर उसे मन और आत्मा की उज्ज्वलता प्रदान करना है। यह शिक्षा मानव को जीवन की सही दृष्टि से देखने की प्रेरणा देती है। यह व्यक्ति को संसार के व्यर्थ के झंझटों से दूर रखती है। नैतिक शिक्षा की जरूरत इसलिए अधिक हो गई है क्योंकि आज समाज में भौतिकतावाद चरम सीमा पर है। सुख की चाह में व्यक्ति गलत कार्य करने से नहीं हिचकता। इससे समाज की व्यवस्था बिगड़ जाती है तथा दुराचारियों को बढ़ावा मिलता है। चारों तरफ निहित स्वार्थों और भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है। भारत में जहाँ नैतिक मूल्यों की परंपरा रही है, उस देश के लिए यह घोर अपमान की बात हो गई है।। इस कारण आवश्यकता है कि हम अपनी शिक्षा पद्धति को नैतिक मूल्यों वाली बना लें ताकि आगामी पीढ़ियाँ सरक्षित ढंग से रह सकें।
( कुल शब्द – 200 )