Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Essay-Paragraph on “Metro Rail ke Labh” “मेट्रो रेल के लाभ” 150 words Complete Essay for Students of Class 9, 10 and 12 Examination.
Hindi Essay-Paragraph on “Metro Rail ke Labh” “मेट्रो रेल के लाभ” 150 words Complete Essay for Students of Class 9, 10 and 12 Examination.
मेट्रो रेल के लाभ
Metro Rail ke Labh
आज यातायात के अनेक साधन हैं-स्कूटर, कार, रेल, बस, हवाई जहाज आदि। मनुष्य अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार इनका प्रयोग करता है परंतु महानगरों में भारी भीड़ वाहनों की आपाधापी के बीच परिवहन के ऐसे साधन की इंतजार हो रहा है जो उच्च सुविधाआ से युक्त तीव्र गति से चलने वाला हो। यह साधन मैटो रेल है। मैटो रेल शहर के भीड़-भाड के इलाकों में खंभों पर चलाई जाती है। यह पूर्णत: वातानुकूलित है तथा तेज गति से चलती है। यह जमीन, आकाश व पाताल में चलती है। महानगरों की कम जगह में इसके विस्तार की संभावनाएँ अधिक है। इस साधन से यात्रा करने से व्यक्ति राहत महसूस करता है। अब यह सपना नहीं रह गया, अपितु हकीकत है।
(150 शब्द )