Hindi Essay on “Hostel ka Jeevan” , ”होस्टल का जीवन” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
होस्टल का जीवन
Hostel ka Jeevan
होस्टल के जीवन का अपना ही मज़ा है। यह विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ पढ़ाता है जो आमतौर पर वे नहीं सीख पाते। यह उन्हें स्वयं निर्भर तथा चुस्त बनाता है। उन्हें यह समझ आता है कि किस प्रकार नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। उनमें एक दूसरे के प्रति प्रेम तथा सहायता के भाव पैदा होते हैं। उनमें ऐसी विशेषताएँ पैदा होती हैं जो लंबे समय तक उनमें वास करती हैं तथा उनको भविष्य में कामयाब बनाती हैं।
होस्टल के जीवन में विभिन्न प्रकार के छात्र रहते हैं। कुछ बहुत मेहनती होते हैं जो खुद को हर समय पढ़ाई में व्यस्त रखते हैं। वे अपने समय का पूर्ण रूप से प्रयोग करते हैं। कुछ ऐसे भी होते हैं जो बिल्कुल भी गंभीर नहीं होते। वह हर समय शरारत करते रहते हैं। वे पढ़ाई की तरफ ध्यान नहीं देते तथा अपने माता-पिता की मेहनत की कमाई को व्यर्थ करते हैं। होस्टल का जीवन एक परिवार जैसा होता है। सभी एक ही मैस से लेकर मिलजुल कर खाना खाते हैं।
होस्टल में बहुत से छात्र बातूनी होते हैं। वे देर-देर तक अपने सहपाठियों से फिल्मों तथा राजनीति की बातें करते रहते हैं। कई बार वे अपनी पढ़ाई छोड़ कर फिल्म देखने चले जाते हैं। उनको पता होता है कि उनको देखने वाला यहां कोई नहीं है। होस्टल में सभी एक साथ रहते हैं। ज़रूरत के समय एक दूसरे की सहायता करते हैं। वे जीवन भर के दोस्त बनाते हैं तथा आजाद सोच के मालिक बनते हैं। किन्तु कुछ नौजवान ऐसे होते हैं जो इस आजादी का गलत फायदा उठा कर गलत रास्ते पर चलते हैं तथा अपने भविष्य को खराब कर लेते हैं।
होस्टल का जीवन विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व को बनाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। वे खुद में अनुशासन का निर्माण करते हैं। वे जीवन में जिम्मेदार व्यक्तित्व के मालिक बनते हैं। इस प्रकार उनके भविष्य की आधारशिला के लिए एक मज़बूत आधार तैयार होता है।