Hindi Essay on “Ek Bharatiya Jyotish” , ”एक भारतीय ज्योतिषी” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
एक भारतीय ज्योतिषी
Ek Bharatiya Jyotish
भारतीय ज्योतिषी एक आम पहचान है। वह पीली पगडी, ढीला कुरता तथा धोती पहनता है। उसके माथे पर लंबा तिलक लगा होता है। साथ ही वह खुद पर भस्म भी मले होता है। उसकी आँखों में चमक होती है तथा उसकी पहचान प्रभावशाली होती है। उसके चेहरे से ऐसा लगता है कि वह ग्रह नक्षत्रों के बारे में गहरी जानकारी रखता है। किन्तु अधिकतर बार ये सब झूठ होता है।
भारतीय ज्योतिषी अपना कार्य करने के लिए प्राचीन स्थानों का चयन करता है। वह सडक के किनारे बैठता है ताकि लोग उसके पास आ सकें। वह ज्यादातर पीपल के पेड़ के नीचे बैठने का प्रयास करता है। उसकी कोशिश होती है कि सड़क के किनारे किसी छांव वाले स्थान पर बैठे। उसने अपने सामने कई प्रकार के ग्रह तथा नक्षत्रों के पन्ने बिछाए होते है। वह अपने कार्य के लिए सही तथा कम दाम लेता है।
भारतीय ज्योतिषी मानवीय स्वभाव को अच्छे से समझ लेता है। वह मानव के दिमाग को समझता है। अपने ग्राहकों से थोड़ी-बहुत बातें करके वह उसकी परेशानियों तथा जरूरतों को समझ लेता है। वह स्वयं कम बोलता है तथा ग्राहक को अधिक से अधिक बोलने का मौका देता है। इससे वह अपने ग्राहक के कई सवालों का सरलता से उत्तर दे पाता है.
विभिन्न लिंगों तथा आयुओं के लोग अलग-अलग प्रकार के प्रश्न लेकर आते हैं। जवान लोग अपनी पढ़ाई, नौकरी तथा विवाह को जानने के इच्छुक होते हैं। कई लोग विदेश यात्रा के बारे में पूछते हैं। एक जवान लड़की अपने विवाह के बाद के जीवन तथा ससुराल संबंधी सवाल करती है। बड़ी उम्र के लोग पैसे सम्बन्धी, व्यापार सम्बन्धी तथा तरक्की के बारे में जानने के इच्छुक होते हैं।
चाहे कोई भी स्थिति हो, ज्योतिषी के उत्तर असमंजस भरे होते हैं। उनका कोई भी मतलब निकाला जा सकता है। हर कोई अपनी सहूलत के अनुसार उसका अर्थ निकाल लेता है। ज्योतिषी कभी भी गलत बातें नहीं कहता। वह सदा अपने ग्राहक के सामने एक अच्छी तस्वीर पेश करता है। यदि वह तस्वीर अच्छी न हो तो वह साथ ही उपाय भी बताता है।
बहुत से लोग सड़क किनारे बैठे ज्योतिषियों को धोखेबाज़ कहते हैं। वह उन्हें अपने काम से हटवाना चाहते हैं। किन्त उनकी यह सोच गलत है। यह काम एक बड़े दर्जे के लोगों का रोजगार है। यदि किसी को ज्योतिष नहीं पसन्द तो वह उनसे दूर रहे। जिन लोगों को उन म विश्वास है, उनको ज्योतिषियों के पास जाने से रोका नहीं जा सकता।