Hindi Essay on “Dakiya – Postman” , ”डाकिया (पोस्टमैन) ” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
डाकिया (पोस्टमैन)
Dakiya – Postman
प्रस्तावना- पोस्टमैन केन्द्रीय सरकार का कर्मचारी होता है। वह जनता में लोकप्रिय होता है तथा डाक विभाग में कार्य करता है।
अत्यधिक परिश्रम- वह खाकी यूनीफार्म पहनता है जो उसे अपने विभाग से मिलती है। वह अपने काम के प्रति बहुत परिश्रमी होता है। वहं दिन भर कठिन मेहनत करता है। सर्वप्रथम वह डाकखाने जाता है और अपने क्षेत्र के पत्रों को छांटता है, इसके बाद उन्हें बांटता है।
समाज के लिए उपयोगी- पोस्टमैन समाज के लिए बहुत उपयोगी व्यक्ति होता है। इसके द्वारा हमें अपने मित्रों, परिवारजनों तथा रिश्तेदारों की सूचना प्राप्त होती है। प्रत्येक व्यक्ति उसके आने की प्रतीक्षा करता रहता है। उसका सदैव स्वागत होता है। जब वह हमारे दरवाजे को खटखटाता है, तब हम अपने पत्रों को प्राप्त करने के लिए खुशी से उसके पास आते हैं। बिना पोस्टमैन के हमारा कार्य बहुत अधिक प्रभावित हो जायेगा। व्यापारिक कार्यो के लिए पोस्टमैन अधिक महत्वपूर्ण होता है।
कभी-कभी वह हमारे जीवन में अच्छी खबरें लाता है तथा कभी-कभी दुःख की खबरें लाता है। वह अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करता है।
उपसंहार- यद्वपि आज की बढ़ती हुई संचार व्यवस्था की तकनीक से हमारे पास फोन, मोबाईल तथा इन्टरनेट जैसे साधन हो गये हैं। हम चाहें तो हर मिनट पर अपने परिवार वालों, नाते-रिश्तेदारों और व्यवसाय से सम्बन्धित लोगांे से सेकेण्डों में सम्बन्ध बनाकर सूचनाओं को आदान-प्रदान कर सकते हैं पर डाकिया अर्थात् पोस्टमैन का महत्व आज भी नहीं कम हुआ है। आधुनिक संचार साधन शहरी क्षेत्रों में अधिकांशतः चलन मेें हैं तथा उसका लाभ देश की आजादी के 20ः लोग ही उठा रहे हैं। हमारे देश की जनसंख्या 75ः गांवों पर निर्भर करती है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डाकिए का कार्य आज भी बहुत उपयोगी है। शहर की निर्धन बस्तियों में आज भी लोग डाकिये के आने की प्रतीक्षा पलकें बिछाकर करते हैं।