Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Essay on “Hamara Rashtriya Jhanda”, “हमारा राष्ट्रीय झंडा” Complete Paragraph, Nibandh for Students
Hindi Essay on “Hamara Rashtriya Jhanda”, “हमारा राष्ट्रीय झंडा” Complete Paragraph, Nibandh for Students
हमारा राष्ट्रीय झंडा
Hamara Rashtriya Jhanda
संकेत बिंदु–स्वरूप–राष्ट्रीय जीवन में महत्त्व–फहराने की मर्यादा
राष्ट्रध्वज हमारे गौरव का प्रतीक है। इस राष्ट्रध्वज में तीन रंग हैं। सबसे ऊपर केसरिया रंग की पट्टी है। यह रंग वीरता और बलिदान की याद दिलाता है। इस ध्वज में बीच की पटटी सफेद है। सफेद रंग सच्चाई और पवित्रता के साथ शांति का भी प्रतीक है। सबसे नीचे की पट्टी गहरे हरे रंग की है। हरा रंग खशहाली का प्रतीक है। सफेद पट्टी पर नीले रंग का चक्र है जिससे 24 कमानियाँ हैं। इसे वाराणसी के एक स्तंभ से लिया गया है। यह चक्र हमें प्रगति की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। सभी को राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए। जब इसे फहराना हो तो सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाना चाहिए। इसे कभी फटी हुई अवस्था में नहीं फहराना चाहिए तथा संध्या के समय इसे उतार लेना चाहिए।