Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Application “School Chodne ke liye Principal ko Prarthna Patra”, “स्कूल छोड़ने के लिए प्रिन्सपल को प्रार्थना पत्र” for Class 9, 10 and 12 Students.
Hindi Application “School Chodne ke liye Principal ko Prarthna Patra”, “स्कूल छोड़ने के लिए प्रिन्सपल को प्रार्थना पत्र” for Class 9, 10 and 12 Students.
स्कूल छोड़ने के लिए प्रिन्सपल को प्रार्थना पत्र।
School Chodne ke liye Principal ko Prarthna Patra
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय,
वैशाली पब्लिक स्कूल,
दिल्ली
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा हूँ। मेरे पिताजी सरकारी कर्मचारी हैं। उनका स्थानांतरण जम्मू-कश्मीर हो गया है। हमारा परिवार इसी सप्ताह वहाँ जा रहा है। अतः विवश होकर मुझे विद्यालय छोड़ना पड़ रहा है। आपसे विनती है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र देने का कष्ट प्रदान करें। मैंने कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया था तथा अनेक पुरस्कार भी प्राप्त किए थे। कृपया इसका उल्लेख करते हुए चरित्र प्रमाण-पत्र भी देने की कृपा करें।
सधन्यवाद, आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
स्नेहा चोपड़ा
दिनांक: 03/03/2010