Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Application “Police Vibhag ko redhi evm thele walo ke sambandh me patra”,”पुलिस विभाग को खोमचे एवं ठेले वालों के संबंध में पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
Hindi Application “Police Vibhag ko redhi evm thele walo ke sambandh me patra”,”पुलिस विभाग को खोमचे एवं ठेले वालों के संबंध में पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
पुलिस विभाग को खोमचे एवं ठेले वालों के संबंध में पत्र
Police Vibhag ko redhi evm thele walo ke sambandh me patra
सेवा में,
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,
सिविल लाइंस, गोंडा।
विषय : खोमचे एवं ठेले वालों के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि नगर के मुख्य बाजार में खोमचे और ठेले वालों की । भीड़ के कारण वहाँ से सामान आदि खरीदना तो दूर, रास्ता चलना भी अत्यंत मुश्किल हो जाता है।
अतः अनुरोध है कि इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि । नगरवासी इस परेशानी से मुक्त हो सकें।
30 जून, 2019
विनीत राहुल
श्रीवास्तव राधाकुंड, गोंडा