Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Ghalib ka Udhar, “गालिब का उधार” Hindi motivational moral story of “Mirza Ghalib” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Ghalib ka Udhar, “गालिब का उधार” Hindi motivational moral story of “Mirza Ghalib” for students of Class 8, 9, 10, 12.
गालिब का उधार
Ghalib ka Udhar
प्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का जीवन सदा तंगी, बदहाली और उधारी में ही बीता। एक बार एक लेनदार वसूली के लिए उनके घर पहुँचा। मिर्जा गालिब ने उसका बहुत अच्छा सत्कार किया और उसके सामने मिठाइयाँ पेश की।
लेनदार ने नाक-भौंह सिकोड़ कर कहा, “आपके पास मुझे देने के लिए पैसा नहीं हैं, लेकिन इतनी महंगी चीजें खाने-खिलाने के लिए पैसा है !”
मिर्जा गालिब ने कहा, “गुस्सा मत होइए जनाब ! मेरी बात का यकीन करें, ये सारी मिठाइयाँ भी उधार की ही हैं।