Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Aalam aur Jahaan, “आलम और जहान” Hindi motivational moral story of “Aalam” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Aalam aur Jahaan, “आलम और जहान” Hindi motivational moral story of “Aalam” for students of Class 8, 9, 10, 12.
आलम और जहान
Aalam aur Jahaan
ब्रज में एक कवि हुए हैं-आलम। आलम की पत्नी शेख रंगरेजिन भी अच्छी कविता कर लेती थी। अपने बेटे को वह जहान नाम से बुलाती थी। एक बार शहजादा मुअज्जम ने शेख से पूछा – “क्या आप ही आलम की पत्नी हैं ?” शेख ने हंसकर जवाब दिया-“हाँ जहाँपनाह! जहान की माँ मैं ही हूँ।”