10 Lines on “Samachar Patra Padhne ke Labh” “समाचार पत्र पढ़ने के लाभ” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
समाचार पत्र पढ़ने के लाभ – 10 पंक्तियाँ
1. समाचार पत्रों को पढ़ना बहुत ज़रुरी है। यह लाभ से भरपूर है।
2. हम अपना ज्ञान सम्पूर्ण रख सकते है।
3. विद्यार्थियों के लिए यह बहुत ज़रुरी है।
4. वे जो समाचार पत्र पढ़ते हैं दूसरों से हमेशा ज्ञान में आगे होते हैं। सही कहा गया : ज्ञान ही शक्ति है, इससे हमें स्थानीय और विश्व की घटनाओं के समचार मिलते हैं।
5. हमें नौकरी, विवाह सम्बन्धी रिहायशी, विज्ञापनों, किराये के घरों, खेलों, विद्योपार्जन सम्बन्धी, राजनीति और राजनेताओं के बारे में पता चलता है।
6. इनमें दूसरे स्तंभ भी आते हैं, जो हमें बताते है कि कैसे विचार, प्रभावी रूप से, साफ और श्रेष्ठता से थोड़े शब्दों में रखे जाऐं।
7. हमें शोक समाचार, मृत्यु, सभ्याचारक कार्यक्रम, सामाजिक सम्मेलन, निविदा सूचना, शेयर और प्रतिज्ञापत्र शहर की घटनाओं आदि के समाचार भी मिलते हैं।
8. एक स्तम्भ के द्वारा पाठकों की शिकायतों के विषय में भी पता चलता है। समाचार-पत्र पढ़ने के कई लाभ हैं।
9. हम अपने भविष्य या अभी के समय में काम आने वाले अच्छे अंक फाड़ कर रख सकते हैं।
10. इसलिए समाचार पत्र ज्ञान का खज़ाना है। समाचार-पत्र आँखें खोल देते हैं।