10 Lines on “Railway Station ka Drishya” “रेलवे स्टेशन का दृश्य” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
रेलवे स्टेशन का दृश्य- 10 पंक्तियाँ
1. लोग आमतौर पर लम्बी यात्रा रेल द्वारा करना चाहते हैं। रेलवे स्टेशन एक भीड़-भाड़ भरा स्थान होता है।
2. लोग गाड़ी पर बैठने या अपने मित्रों और सम्बन्धियों को छोड़ने या लेने आते हैं।
3. यहाँ कई गाड़ियाँ रोज़ आती जाती हैं। टिकट की खिड़की पर यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है।
4. लाल कमीज़ पहने हुए कुली अपने हाथों में और अपने सिरों पर सामान रखे हुए अन्दर और बाहर आते-जाते रहते हैं।
5. दरवाजें पर टिकट चैकर बाहर जा रहे लोगों से यात्री टिकट वापिस लेता नज़र आता है रेलवे स्टेशन के अन्दर हमें यात्री उनके सम्बन्धियों की गाड़ी पहुँचने की प्रतीक्षा करते नज़र आते हैं।
6. जैसे ही गाड़ी पहुँचती है तो वहाँ सीट के लिए भारी भीड़ हो जाती है। लोग इधर-उधर भागते हुए नज़र आते हैं।
7. जब गाड़ी चल पड़ती है तो सम्बन्धी एक दूसरे को हाथ हिला कर विदा करते हैं। तब वहाँ शान्ति हो जाती है।
8. हम प्रत्येक प्लेटफार्म पर चाय और किताबों के स्टॉल देखते हैं।
9. लोग अपनी पसंद की चीजें और खाने का सामान खरीदते हैं।
10. हम रेलवे अधिकारियों द्वारा स्पीकरों और टी.वी. सैटों पर घोषणा करते हुए सुनते हैं।