10 Lines on “Mera Priya TV Serial” “मेरा प्रिय टी.वी. सीरियल” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
मेरा प्रिय टी.वी. सीरियल- 10 पंक्तियाँ
1. मुझे टी.वी. सीरियल अच्छे नहीं लगते। परन्तु मुझे कुछ टी.वी. सीरियल अच्छे लगते हैं। टी.वी. सीरियल जो मुझे सबसे अच्छा लगता हैं।
2. वह है ‘हिन्दुस्तान’ मुझे यह बहुत पसन्द है। यह मनोरंजक, शिक्षाप्रद और देशभक्ति जागृत करने वाला है।
3. यह हमें अपना कर्त्तव्य पूरा करने और बुरे लोगों से दूर रहने की याद दिलाता है।
4. हमारा किसी भी हालत में समगलर्स और डानॅ से कोई सम्बन्ध नहीं होना चाहिए।
5. यदि कोई उनके साथ मिलता है तो परिणाम सदैव नाशवान होते हैं। निर्भरता इस सीरियल का एक और लक्ष्ण है।
6. सुपर कार्य सदा ही लोगों को बुरे लोगों से बचाने के लिए तैयार होता है।
7. वह राष्ट्र को अन्दरुनी और बाहरी दुश्मनों से बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगाता है।
8. मैं बृहस्पतिवार को इसे देखने के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षा करता हूँ। मैं उस दिन समय पर अपना गृह कार्य समाप्त कर लेता हूँ।
9. मुझे संग्राम सिंह और उसका सूबेदार अपने अभिनय और कर्त्तव्यपूर्ण व्यवहार के लिए अच्छे लगते हैं।
10. यह सीरियल बुरे और भ्रष्ट कार्य करने वाले राजनेताओं और पुलिस अधिकारियों पर एक व्यंग भी है।