Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » 10 Lines on “Jute kaise Polish kiye jaye” “जूते कैसे पालिश किए जाएँ” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
10 Lines on “Jute kaise Polish kiye jaye” “जूते कैसे पालिश किए जाएँ” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
जूते कैसे पालिश किए जाएँ ? पर 10 पंक्तियाँ
1. जूते पालिश करना अपने आप में एक कला है।
2. हालांकि यह आसान लगता है पर इसमें पूरे ध्यान की आवश्यकता है।
3. जूते पालिश करना पैसा कमाने का भी साधन है।
4. ब्रुश लीजिए और एक-एक जूता लेकर मिट्टी को साफ कीजिए।
5. तब पालिश की डिब्बा खोलिए उस पर ब्रुश दबा कर उसे एक जूते पर लगा लिजिए।
6. फिर उसी काम को दूसरे जूते पर दोहराओ।
7. पुराना कपड़ा लीजिए। इसे जूते के जोड़े पर रगड़िए।
8. थोड़ी-सी क्रीम लगा कर जूतों को एक-एक करके आराम ब्रुश से रगड़िए।
9. यदि चमक नहीं है तो थोड़ा-सा पानी छिड़किए। इसे थोड़ी देर के लिए धूप में रखिए।
10. फिर थोड़ी देर के लिए जोड़े को ब्रुश से रगड़िए। आपके जूते पहने के लिए तैयार हैं।