10 Lines on “Hostel me Jeevan” “हॉस्टल में जीवन” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
हॉस्टल में जीवन – 10 पंक्तियाँ
1. छात्रावास का जीवन घर से बहुत भिन्न होता है। यह घर से दूर घर होता है।
2. छात्रावास में अपने आप को नए घर में व्यवस्थित करने में जोकि घर से दूर घर होता है, थोड़ा समय लगता है।
3. शुरू में अकेलापन और सूनापन महसूस होता है।
4. फिर धीरे-धीरे अपने नए घर की आदत पड़ जाती है। यहाँ दूसरे रहने वालों से दोस्ती और नए रिश्ते बन जाते हैं।
5. यहाँ रहकर आदमी स्वनिर्भर, सामाजिक, दयालु और उत्तरदायित्व उठाने वाला हो जाता है।
6. धीरे-धीरे नया व्यक्तित्व उभर कर आता है।
7. यहाँ अनुशासन की कीमत, सहयोग, समयबद्धता, और विनम्रता और दूसरों का आदर सीखने को मिलती हैं।
8. यहाँ घर जैसे आराम और माता-पिता का प्रेम और घर के दूसरे सदस्यों द्वारा सारा काम करके देना, नहीं मिलता।
9. छात्रावास का जीवन वास्तव में गुप्त आशीर्वाद है।
10. यदि सच्चाई इसका पालन हो तो सुनहरी भविष्य के लिए सफलता की सीढ़ियाँ चढ़नी आसान हो जाती हैं।