10 Lines on “Bhikhari” “भिखारी” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
भिखारी पर 10 पंक्तियाँ
1. भारत में भिखारी सड़कों के दोनों और बैठे हुए, मन्दिरों के बाहर, व्यस्त स्थानों पर, गलियों में भीख माँगते नज़र आ जाते हैं।
2. कुछ, घरों में, बस स्टैण्डों पर, रेलवे स्टेशनों पर सिनेमा
3. घरों पर जहाँ लोग भीड़ में घूमते हैं, मिलते हैं।
4. वे हाथ घुमा कर, टाँगें घुमा कर या दयनीय आवाज़ निकाल कर एक दयनीय दृश्य बनाते हैं और देखने वालों के हृदय में दया जगाते हैं।
5. उनकी अपीलें अक्सर लोगों के दिलों में दया जगा देती हैं। वे जोर से आवाज़ें निकाल कर लोगों के परिवारों की भलाई की भगवान या अल्लाह से प्रार्थना करके भीख माँगते हैं।
6. भारत में भीख माँगना गैर कानूनी है। कुछ भिखारी कोई काम नहीं करना चाहते, कुछ वास्तव में अपंग होते हैं।
7. त्योहारों पर वे खूब कमाई करते हैं। वे भीख के लिए कटोरा लेकर भीख माँगते हैं। कई भिखारी कई बार मौका मिलने पर घरों या दुकानों में भी चोरी कर लेते हैं।
8. हमें भीख माँगने को उत्साहित नहीं करना चाहिए। यह हमारे देश के अच्छे नाम पर धब्बा होते हैं।
9. स्वस्थ भिखारियों को काम करने को देना चाहिए ताकि वे सम्मानित जीवन जी सकें। औरतें अक्सर उनका शिकार हो जाती हैं।
10. यह काम किए बगैर जीविका कमाने का आसान साधन हैं।