Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » 10 Lines on “Ajayabghar Ki Yatra” “अजायबघर की यात्रा” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
10 Lines on “Ajayabghar Ki Yatra” “अजायबघर की यात्रा” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
अजायबघर की यात्रा पर 10 पंक्तियाँ
1. अजायबघर वह स्थान है जहाँ लोगों को दिखाने के लिए पुरातन समय की वस्तुएँ रखी जाती हैं।
2. पिछले हफ्ते मैं ऐसे एक अजायबघर में गया।
3. इस में कई ऐतिहासिक वस्तुएँ जैसे तलवारें, वस्त्र, बन्दूकें, गहने, रोजमर्रा की वस्तुएँ, मूर्तियाँ, घड़ियाँ, चित्र वाद्ययन्त्र, कुछ महत्वपूर्ण शासकों के हाथ लिखे हुए कागज़ देखे।
4. गाईड ने मुझे प्रदर्शित वस्तुओं का उपयोग और महत्व के बारे में बताया।
5. हर वस्तु के नीचे पर्चियाँ पड़ी थीं जिस पर वस्तु के विषय में लिखा गया था।
6. इस सूचना ने पुरातन इतिहास और मानव जाति के विकास की जानकारी में बढ़ोत्तरी की।
7. इस प्रकार अजायबघर हमारी विरासत को आने वाले समय के लिए जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।