Previous Year 2019 Question Paper-B.Ed 1st year “Childhood and Growing up” Course 1, Kurukshetra University.
Childhood and Growing up
Course I
Time: Three Hours] [Maximum Marks: 80]
Note: Q. No. 1 is compulsory. Attempt four more questions selecting one question from each Unit. All questions carry equal marks.
प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है। प्रत्येक इकाई से एक प्रश्न चुनते हुए चार और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
1 Write short notes on the following:
(a) Concept of moral development
(b) Concept of marginalization
(c) Types of parenting styles
(d) Characteristics of Physical Development during Childhood
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(अ)/नैतिक विकास की विचारधारा
(ब) सीमान्तीकरण की विचारधारा
(स) पैरेंटिंग शैली के प्रकार
(द) बचपन में शारीरिक विकास की विशेषतायें।
Unit I (इकाई)
2 Define Growth and Development. What are the principles of Growth and Development? Discuss.
वृद्धि और विकास को परिभाषित कीजिए। वृद्धि और विकास के सिद्धांत क्या हैं? विवेचना कीजिए।
3 Discuss the needs and problems of Indian adolescents.
भारतीय किशोरों की आवश्यकताओं तथा समस्याओं का वर्णन कीजिए।
Unit II (इकाई II)
4 Discuss the features of Ericson’s Theory of Social and Emotional Development.
एरिक्सन का सामाजिक तथा भावनात्मक विकास के सिद्धान्त की। विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
5 Discuss the concept and implications of Piaget’s Theory of Cognitive Development.
पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत की अवधारणा तथा मान्यताओं का वर्णन कीजिए।
Unit III (इकाई III)
6 Discuss the role of family and community in child development.
बालविकास में परिवार और समुदाय की भूमिका का वर्णन कीजिए।
7 Discuss the implications of Social and Cultural Change on Child Development.
बाल-विकास पर सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तन की मान्यताओं का वर्णन कीजिए।
Unit IV (इकाई IV)
8 What kind of impact do marginalization and stereotyping have on child development? Discuss.
बाल विकास पर सीमान्तीकरण तथा स्टीरियोटाइपिंग का किस तरह का प्रभाव पड़ता है ? वर्णन कीजिए।
9 Discuss the role of media in forming perceptions and ways, of dealing with issues of marginalization and stereotyping.
सीमान्तीकरण के मुद्दों और रूढ़िवादिता से निपटने के तरीकों और भरणाओं को बनाने में मीडिया की भूमिका पर चर्चा कीजिए।
राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा या रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रश्न पत्र दिखाइए।