Hindi letter on “Sarv Shiksha Abhiyan ke protsahan hetu ratrikaleen prodh shiksha kendra sanchalan ke sambandh me patra likhe”.
सर्वशिक्षा अभियान के प्रोत्साहन हेतु रात्रिकालीन प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र संचालन के सम्बन्ध में पत्र लिखें।
सेवा में,
प्रधानाचार्य
मिल्टन पब्लिक स्कूल
शाहगंज, आगरा।
महोदय,
विषय : सर्वशिक्षा अभियान के प्रोत्साहन हेतु रात्रिकालीन प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र संचालन के सम्बन्ध में।
सविनय निवेदन है कि सर्वशिक्षा अभियान के प्रोत्साहन हेतु विद्यालय में रात्रिकालीन प्रौढ़-शिक्षा केन्द्र का संचालन करना चाहता हूँ। मैंने अपने प्रयास से प्रौढ़ों को शिक्षित करने के उद्देश्य से अपने विद्यालय के कुछ अन्य छात्रों को भी सहयोग के लिए चुना है। आशा है, आप मुझे उपर्युक्त कार्य के लिए विद्यालय का एक कमरा सायं 7 बजे से 9 बजे तक के लिए निःशुल्क प्रदान करने की कृपा करेंगे। साथ ही चौकीदार को भी इस सम्बन्ध में निर्देश दें, ताकि समय पर वह विद्यालय के कमरे को खोले व बन्द कर सके।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अखिलेश कुमार
कक्षा -X (ब)
1 सितम्बर, 20XX