Hindi Letter on “Colony me shanti vyavastha banaye rakhne ke liye anurodh Patra Likhe”.
कॉलोनी में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुरोध पत्र लिखें।
सेवा में,
पुलिस आयुक्त महोदय
पुलिस लाइन
मथुरा – 281001
महोदय,
विषय – कॉलोनी में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुरोध
निवेदन यह है कि मैं थाना रिफाइनरी मथुरा के अन्तर्गत आचार्य कॉलोनी का निवासी हूँ। मैं इस पत्र में माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ कि हमारी कॉलोनी में कुछ बाहरी नवयुवक आकर बहुत हो-हल्ला करते हैं तथा आने-जाने वालों पर फब्तियाँ कसते हैं। इनका यह क्रम सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहता है। विरोध करने पर यह अभद्रता करते हैं। इनके इस कृत्य से कॉलोनी की शान्ति भंग होती है।
अतः आपसे निवेदन है कि हमारी कॉलोनी में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्त की व्यवस्था करने की कृपा करें। सधन्यवाद !
भवदीय
शरद नागर
25/1 आचार्य कॉलोनी
जारंगाबाद, मथुरा
दिनांक…………….