Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter on “Bus Chalako ki Asavdhani ke karan ho rahi Durghatna par chinta Vyakt karte hue Sampadak ko Patra.
Hindi Letter on “Bus Chalako ki Asavdhani ke karan ho rahi Durghatna par chinta Vyakt karte hue Sampadak ko Patra.
बस चालकों की असावधानी के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्र लिखें।
सेवा में,
संपादक,
दैनिक जागरण
आगरा।
मान्यवर,
विषय : बस चालकों की असावधानी के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्र।
यह बहुत ही चिंता का विषय है कि आए दिन बस चालकों की असावधानियों के कारण दुर्घटनाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बस चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं करते। बहुत ही तीव्र गति से बसें चलाते हैं, जिसके कारण किसी और वाहन से टकरा जाते हैं और वह दुर्घटना भीषण रूप ले लेती है, जिसके कारण कई मौतें हो जाती हैं। किसी-किसी का तो परिवार ही उजड़ जाता है।
आशा है कि आप अपने समाचार-पत्र के द्वारा अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करेंगे।
भवदीय
अ.ब.स.
सेक्टर-5
बोदला, आगरा