Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » 10 Lines on “Dakiya” “डाकिया” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
10 Lines on “Dakiya” “डाकिया” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
10 पंक्तियाँ – डाकिया
1. डाकिया जन सेवक है। वह खाकी वर्दी पहनता है, वह पत्र इकट्ठे करता है और लिखे हुए पते पर पहुँचाता है।
2. वह नियमित और समय का पक्का है।
3. वह ईमानदार है।
4. वह हर मौसम में अपना कर्त्तव्य पूरा करता है चाहे वह अच्छा हो या बुरा हो।
5. अक्सर अच्छे समाचार के लिए उसकी प्रतिक्षा और बुरे के लिए उसकी बुराई की जाती है।
6. लोगों के लिए वह कर्त्तव्य, समय की पाबन्दी, और कठोर परिश्रम का चिन्ह है।
7. कई बार वह अनपढ़ लोगों को पत्र पढ़ कर सुनाता है।
8. वह ग्रामीण लोगों का मित्र और मार्गदर्शक है।
9. उसे काम के लिए थोड़ी-सी तन्खाह दी जाती है।
10. रिटायरमैन्ट (सेवा-निवृत्ति) के बाद उसे थोड़ी-सी पेंशन दी जाती है।