Hindi Moral Story, Essay “निर्बाधिता” “Nirbalta” of “Sant Mahipati” for students of Class 8, 9, 10, 12.
निर्बाधिता
Nirbalta
‘भक्तिविजय’ के रचयिता संत महीपति पहले ग्रामप्रधान का काम करते थे। एक बार वे पूजा कर रहे थे कि जागीरदार का सिपाही उन्हें बुलाने आया। इससे पूजा में व्यवधान आया। सिपाही ने कहा कि कोई आवश्यक काम है और उन्हें शीघ्र चलने को कहा गया है। महीपति के लिए समस्या उत्पन्न हो गई । यदि उठते हैं, तो पूरी पूजा हुई नहीं है और न जाएँ, तो जागीरदार नाराज हो जाएगा। आखिर पूजा किए बिना ही उन्हें उठना पड़ा।
काम करके वापस आने पर उन्होंने नहाकर फिर से पूजा की। उन्हें बड़ा ही दुःख हुआ कि उन्हें पूजा पूरी किए बिना ही उठना पड़ा था। उन्होंने स्वयं को धिक्कारा कि यह जीवन भी कोई जीवन है, जिसमें अपनी इच्छानुरूप भगवान् की पूजा भी नहीं की जा सकती। उन्होंने तुरंत नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और प्रतिज्ञा की कि लेखनी का उपयोग भगवान् का गुण-गौरव और संतचरित्र लिखने में ही करेंगे। और उन्होंने इस प्रकार भक्तिविजय, भक्तलीलामृत, संतलीलामृत आदि की रचना की।