Hindi Letter “ Pita ki Mritu hone par Behan dwara Bhai ko patra ”, “ पर्यटन पर जाने की अनुमति हेत अपने प्राचार्य को एक आवेदन पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
पिता की मृत्यु होने पर बहन द्वारा भाई को पत्र लिखना
Pita ki Mritu hone par Behan dwara Bhai ko patra
50, राज नगर,
जयपुर।
दिनांक……………..
प्रिय भ्राता,
शुभाशीर्वाद,
मेरे प्रिय भाई! यह सुनकर तुम्हें अत्यंत दुख होगा कि दिल का दौरा पड़ने से कल रात साढ़े बारह बजे पिताजी का स्वर्गवास हो गया। वह बिल्कुल स्वस्थ थे, पर रात को अचानक उनके सीने में दर्द उठने लगा। हमने तुरंत अपने फैमिली डॉक्टर को फोन किया। उनके सीने को भी दबाया, उनके मुँह पर मुँह रख के उनमें साँस भी भरी, परंतु कोई लाभ नहीं हुआ। जब तक डॉक्टर साहब आए, तब तक पिताजी के प्राण पखेरू उड़ चुके थे।
मेरे भाई। पत्र मिलते ही तुम चले आना। यहाँ हम सब तुम्हारा बड़ी अपनी से इंतजार कर रहे हैं। पिताजी का अंतिम संस्कार तुम्हारे यहाँ आने के बाद ही किया जाएगा।
शेष कुशल।
तुम्हारी बड़ी बहन,
निर्मला