Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Mitra ko apne saath Sunday bitane ke liye amantran patra”, “मित्र को अपने साथ एक ‘रविवार’ बिताने के लिये आमन्त्रित करते हुये पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Mitra ko apne saath Sunday bitane ke liye amantran patra”, “मित्र को अपने साथ एक ‘रविवार’ बिताने के लिये आमन्त्रित करते हुये पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने मित्र को अपने साथ एक ‘रविवार‘ बिताने के लिये आमन्त्रित करते हुये पत्र लिखिए।
Mitra ko apne saath Sunday bitane ke liye amantran patra
340, शास्त्री नगर
नई दिल्ली-110020
प्रिय सहेली,
कैसी हो? मेरा पत्र लिखने का मुख्य कारण यह है कि मेरी बहन आभा एक सप्ताह के लिये शिमला से आ रही है। वह आठ तारीख को यहाँ पर जायेगी।
मेरे ख्याल में उसके यहाँ आने पर तुम भी उससे मिलना चाहोगी? ऐसा करो, तुम रविवार 12 तारीख को सुबह आ जाओ और सारा दिन हमारे साथ बिताओ। हम खूब बातें करेंगे, फिल्म देखेंगे, बहुत अच्छा समय बीतेगा।
मुझे पूरी उम्मीद है तुम मेरा निमन्त्रण स्वीकार करोगी।
आण्टी व अंकल को मेरा प्रणाम कहना और अपने कार्यक्रम के विषय में मुझे सूचित करना।
तुम्हारी
सखी खुश्बू गिलानी
दिनांक : 23 फरवरी 20…..